68 वी राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा पिट्टू प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी हुए रवाना ।
देवास – स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की नेतृत्व में राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा पिट्टू प्रतियोगिता दिनांक 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक इंदौर में आयोजित की जा रही है, जिसमें देवास जिला पिट्टू संघ के खिलाड़ियों में अंडर-19 बालक वर्ग में ओमी मालवीय , विनायक लवंशी, अंडर-19 बालिका वर्ग में मुस्कान चौहान, शिवानी थोरात , कुमकुम सेंधव सभी खिलाड़ी उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस प्रतियोगिता में मैनेजर एवं कोच विवेक बंजारे ,शिव प्रजापत, राहुल भिलाला ,करिश्मा सोलंकी रहेंगे। देवास जिला पिट्टू संघ के संरक्षक विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ,अध्यक्ष कपिल व्यास, उपाध्यक्ष रितु व्यास, अभिषेक गोस्वामी सचिव विवेक बंजारे कोषाध्यक्ष शिव प्रजापत देवास जिला कराते संघ के सचिव प्रवीण ढोबले , श्री विनायक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन के संचालक रवि गुप्ता यश बंजारे ,दीपक पटेल, निलेश मालवीय ,शोभित शर्मा , विद्यालय संचालकों मे ज्योति देशमुख ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । उक्त जानकारी देवास कोच विवेक बंजारे ने दी ।