आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासमध्यप्रदेश

प्रगति क्लब को बेसबॉल में सफलता, बालिकाओं ने कांस्य पदक अर्जित कर देवास का नाम किया रोशन

देवास। प्रगति एथलेटिक क्लब के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि 37 वीं सीनियर स्टेट बेसबॉल चौंपियनशिप जो कि इंदौर में आयोजित की गई थी इसमें प्रगति क्लब की बालिकाओं ने कांस्य पदक अर्जित किया। टीम की कमान आयुषी सिंह ने संभाली टीम में वैशाली भाटी, आरती कुशवाहा, तनु बरेठा, कशिश वानखेडे, सोनाली कुशवाह, जय चौधरी, वैष्णव बरेठा, प्रियांशी चौधरी, स्नेहा भाटी, नेहा धाकड़, खुशबू साहनी आदि ने अहम भूमिका निभाई। टीम की उपलब्धि पर राजीव श्रीवास्तव, रागिनी चौहान, पवन यादव, रितेश मालवीय, सोनू विश्वकर्मा, निरंजन यादव आदि ने बधाई प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...