आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

संस्था शौर्यनाद द्वारा राष्ट्रवंदनम सम्मान समारोह एंव कविता पाठ का तृतीय सोपानदेवकृष्ण व्यास को दिया शौर्यनाद सम्मान 2024

देवास। संस्था शौर्यनाद द्वारा आयोजित राष्ट्रवंदनम सम्मान समारोह एंव कविता पाठ का तृतीय सोपान,पत्रकारिता भवन सभागार,तक्षशिला परिसर,देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ। संस्था द्वारा प्रति वर्ष शौर्यनाद सम्मान साहित्य के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करने वाले महानुभाव को प्रदान किया जाता है। 2022 सत्यनारायण सत्तन, 2023प्रो.राजीव शर्मा को संस्था द्वारा शौर्यनाद सम्मान से सम्मानित किया गया। शौर्यनाद सम्मान 2024 देश के लोकप्रिय राष्ट्रीय ओज कवि देवकृष्ण व्यास,देवास को प्रदान किया गया। श्री व्यास ने अपनी ओजस्वी वाणी से कविता का रसपान भी करवाया। सम्मान समारोह में इंदौर के राष्ट्रीय कवि राकेश दांगी ने श्रीराम पर कविता सुनाई। सतना से पधारी कवियित्री अपूर्वा चतुर्वेदी ने मां सरस्वती की वंदना से समारोह का श्री गणेश किया। श्रंगार के गीतों के साथ देश भक्ति गीत,ध्वज अम्बर तक व तिरंगे पर कविता से राष्ट्रभक्ति का संचार किया। इंदौर के कवि दिनेश पाठक ने हास्य व्यंग्य के छंदोंसे श्रोताओं को आनंदित किया एवं हिंदुत्व पर भी पंक्तियां सुनाई। समारोह की अध्यक्षता डॉ.सचिन शर्मा पूर्व युवा आयोग सलाहकार समिति सदस्य ने की। श्री शर्मा ने संस्था के कार्याें पर प्रकाश डाला एवं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजन में सौरभ पारिख अजय जैन डॉ.जितेंद्र तलरे डॉ. मनीष दुबे, चंदन अहिरवार, प्रभात मिश्रा, कुणाल भंवर, गोविंद राजपूत, महेंद्र यादव, अक्षय राजपूत, पुनीत धनोतिया सहित सैकड़ों शिक्षाविद्,विद्यार्थी,कलाकार सम्मिलित हुए। आभार जितेंद्र परमार व संचालन आदित्य सिंह ने किया। कविता पाठ संचालन कवि राकेश दांगी ने किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...