शिवसेना ने कलेक्टर व जिला प्रशासन को सिल्वर अवार्ड मिलने पर किया स्वागत, देवास जिले को ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान के लिए मिला राष्ट्रीय स्तर पर “स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2024
देवास। शिवसेना ने कलेक्टर व जिला प्रशासन को सिल्वर अवार्ड मिलने पर स्वागत किया। शिवसेना जिला प्रवक्ता संजू भाटी ने बताया कि देवास जिले को लगातार अवार्ड जनता के प्रति गंभीर समझ रखने वाले वह त्वरित निराकरण करने के लिए जाने जाने वाले कलेक्टर ऋषभ गुप्ता जी के कार्यकाल में कहीं अवार्ड प्राप्त हुए, शिवसेना जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा के नेतृत्व में आज शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर श्री गुप्ता को गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान कर बधाई प्रेषित की। जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि कलेक्टर ऋषभ गुप्ता जी के नेतृत्व में लगातार जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण हुआ है 2024 में प्रशासन में कसावट लाते हुए स्कूल,स्वास्थ्य, जल के साथ कहीं ऐसे कार्य है जिनमें महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंच कर कार्य दिलाइए जनता के बीच में प्रशासन का विश्वास बड़ा है।
शिवसेना ने भी लगातार जनता के मुद्दों को उठाया और स्वयं कलेक्टर महोदय के समक्ष कहीं शिकायतें की सभी शिकायतों को त्वरित व गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारियों से निराकरण करवा कर समस्या का हल करवाया, प्रशासन को सिल्वर अवार्ड कलेक्टर ऋषभ गुप्ता जी के नेतृत्व में कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान से देवास जिले की सभी 1661 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को मिल रही है डिजिटल शिक्षायुवासेना जिला अध्यक्ष नितिन राज वर्मा ने कहा कि देवास के लिए अवार्ड मिलना गर्व की बात है जनता व प्रशासन के बीच कार्य के गुणवत्ता सिद्ध करता है प्रशासन को इस अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं शिवसेना की ओर से प्रेषित की। देवास जिले में जन सहयोग से चलाये गये ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ के लिए जिले को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर “स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2024’’ मिला है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जहां एक ओर प्राइवेट स्कूल और शासकीय स्कूल के बीच के अंतर को कम करना है, वहीं दूसरी ओर ऑडियो विजुअल माध्यम द्वारा करवाई गई पढ़ाई के माध्यम से बच्चों की रुचि बढ़ाते हुए अटेंडेंस की वृद्धि करना भी है। शासकीय स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरह पढ़ाई की विजुअल क्लासेस के माध्यम से सुविधा मिले, इसलिए जिले में अभियान चलाया गया। जिले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में डिजिटल शिक्षा की दृष्टि से चलाये गये ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान अंतर्गत जिले में संचालित समस्त 1661 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में अध्यनरत छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी स्कूलों में क्राउड फण्डिग एवं सी.एस.आर. की मदद से 40 इंच की स्मार्ट टीवी लगाये गये है। देवास के उद्योगों के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत हुई थी। जैसे उद्योगों की मदद से प्रथम स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए थे। धीरे-धीरे इस अभियान में जन अभियान का रूप लिया और दानदाता स्वेच्छा से आगे आकर स्कूलों में स्मार्ट टीवी देने लगे। गैर सरकारी संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान मिला।