कपकपाती ठंड में ऊंनी स्वेटर पाकर खुशी से खिले बच्चों के चेहरे

देवास। वार्ड क्रमांक 14 स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय बीराखेडी में वार्ड पार्षद राजेश डांगी द्वारा शाला में कक्षा पहली से आठवीं तक अध्ययन करने वाले सभी एक सौ विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर प्रदान कर इस ठीठूरन भरी ठंड में बच्चों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान भर दी। स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान राजेश डांगी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 14 में आने वाले क्षेत्र अन्तर्गत बीराखेडी,इन्द्रा नगर, और जयसिंह नगर के अभिभावकगण अत्यंत ही गरीब व मजदूर परिवारों के होकर अपनी मूलभूत आवश्यक्ताओं की पूर्ति करने के लिए सदैव ही कामों में लगे रहते हैं। इस ठिठुरन भरी ठंड में बच्चों को ऊनी स्वेटर प्रदान कर मैंने मानव सेवा ईश्वर सेवा के धर्म का पालन करने का ही प्रयास मात्र किया है। क्योंकि बच्चों के मुस्कुराते चेहरों में ही ईश्वर के दर्शन हो जाते हैं। डांगी ने आगे कहा कि वार्ड के बच्चे बेहतर शिक्षा के साथ स्वस्थ जीवन भी जीवे,मेरा वार्ड क्षेत्र ही मेरा परिवार है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के समर्पित शिक्षक अशोक बुनकर द्वारा किया गया एवं इस दौरान संस्था प्रभारी धीरेन्द्र सिंह राणा, राकेश चौधरी, भगवानदास मेहता, बिन्दुबाला शर्मा, रीना पवार सहित बच्चे उपस्थित थे।

