आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

नगर निगम द्वारा आनंद उत्सव के दौरान आयोजित किए परंपरागत खेलकूद कार्यक्रम 

देवास। शासन निर्देशानुसार 14 जनवरी से 28 जनवरी तक मनाये जाने वाले आनंद उत्सव के आयोजन के अन्तर्गत आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे गुरुवार 16 जनवरी को  आनंद उत्सव के अन्तर्गत सहयोगी संस्था बेसिक्स के सहयोग द्वारा  विजय ज्योति विद्यालय के 40 वर्ष से अधिक उम्र के अध्यापकगण के साथ  विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव का उद्देश्य बच्चों, महिला एवं पुरुषों में आनंद की अनुभूति करवाना है।बेसिक टीम से अंकित पाल और स्वच्छ भारत मिशन से अरुण तोमर द्वारा बताया कि आनंद के इस कार्यक्रम के अंतर्गत सितौलिया ,खो खो, कुर्सी दौड़,नींबू रेस, रस्सी खींच, बोरा दौड़ एवं अन्य पारम्परिक खेलों की गतिविधियों को शामिल किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आनंद उत्सव का उद्देश्य् नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिए समूह स्तर पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता है। नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे आनंद उत्सव के इस आयोजन मे भाग लेकर सहभागी बनें।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...