पुंजापुरा के कोलुघट्टा स्कूल के बच्चों को बेअरलॉकर उद्योग से मिली फर्नीचर की सौगात
देवास। जिलाधीश ऋषव गुप्ता द्वारा जिले में चलाए जा रहे मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान के तहत बागली तहसील के कोलुघट्टा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बेअरलॉकर उद्योग द्वारा 30 सेट फर्नीचर की सौगात दी गई। बेअरलॉकर के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा एवं सीएसआर समन्वयक एक्ट ईव फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि जिले के जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को फर्नीचर उपलब्ध करवाने के अभियान के तहत कोलुघट्टा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बेअरलॉकर उद्योग द्वारा 30 सेट फर्नीचर की सौगात दी गई। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापिका सुमन डाबर ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य नंदु रावत, रामसिंह सोलंकी तथा धर्मेन्द्र सोनी उपस्थित थे। जिन्होंने उद्योग एवं एनजीओ के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में बेअरलॉकर उद्योग से किशनसिंह कुशवाह, शीषराम जाट तथा ग्राम पुंजापुरा के दिलीप परिहार, जनशिक्षक राजेन्द्र पंवार, करणसिंह सोलंकी, कृष्णा शर्मा व रेखा मोर्या उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र गेहलोत ने किया तथा आभार माणकचंद हरनिया ने माना।