देवास। जबलपुर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिका क्रमांक 25484/2023 पर जारी आदेश दिनाँक 13.12.2024 के परिपालनार्थ अनुविभागीय अधिकारी, गोरखपुर जबलपुर अनुराग जैन द्वारा वुशु एशोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश का निर्वाचन कर दिनाँक 23 जनवरी को चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। नवीन निर्वाचित कार्यकारिणी में डॉ. जितेन्द्र जामदार अध्यक्ष ,मनोज गुप्ता सचिव, मनोज पाटीदार उपाध्यक्ष, विजेंद्र खरसोदिया कोषाध्यक्ष अशोकनगर के बृजेश धुरेंटे को संयुक्त सचिव बनाया गया तथा कार्यकारिणी सदस्य के पद पर इंद्रदेव शर्मा, मानिंद शेरअली खान तथा सोहनलाल सेन निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन कार्यक्रम में प्रत्याशियों ने 20 जनवरी दोपहर 12 से 2 बजे तक 16 फार्म स्वयं तथा अन्य के लिए प्राप्त किए। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच कुल 8 नामांकन फार्म वापस जमा हुए, जिसमें वूशु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के कार्यकारिणी समिति में समस्त 8 पदों के लिए मात्र 8 नामांकन फॉर्म निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा हुए, समस्त फॉर्म की जांच करने पर पाया गया कि प्रत्येक पद पर मात्र एक-एक उम्मीदवारों ने ही नामांकन फार्म जमा किया है , किसी भी पद पर एक से अधिक उम्मीदवार न होने के कारण निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार राजेश मिश्रा द्वारा निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए चुनाव परिणाम जारी किए गए। देवास जिले के लिए वुशू खेल में बहुत महत्वपूर्ण नियुक्ति है वुशू मार्शल आर्ट कोच विजेंद्र खरसोदिया ने जिले को अनेक ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व उपलब्धियाँ दिलाई हैं ।
धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए- जगतगुरु रामदयालजी, भक्तों ने जगतगुरु के चंदन से पांव धोकर आशीर्वचन लिए
धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए- जगतगुरु रामदयालजी, भक्तों ने जगतगुरु के चंदन से पांव धोकर आशीर्वचन लिए
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने श्री पिप्लेश्वर महादेव का पूजन कर महाआरती की- मंदिर समिति का कार्यभार मातृशक्ति को सौंपते हुए नवीन कार्यकारिणी का किया गठन
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने श्री पिप्लेश्वर महादेव का पूजन कर महाआरती की- मंदिर समिति का कार्यभार मातृशक्ति को सौंपते हुए नवीन कार्यकारिणी का किया गठन
Related Articles
Check Also
Close