आपका शहरखेलदेवासमध्यप्रदेश

द फाईटर कराते लिग प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने जीते पदक  

देवास। देवास के किंडर हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रों ने जावरा, रतलाम में  आयोजित द फाईटर कराते लिग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 6 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से हर्ष मालवीय, आदर्श गोयल और अक्षय चौथरी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि वंश वर्मा, तरुण चौहान और अमन बागडि़या ने रजत पदक प्राप्त किया। इस जीत ने न केवल देवास शहर का नाम रोशन किया, बल्कि किंडर हायर सेकेण्डरी स्कूल की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाया। स्कूल परिवार की ओर से इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...