उल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवसउपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने राष्टीय ध्वज फहराकर सलामी ली
देवास। देवास जिले में 76वें गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने झण्डा वंदन कर सलामी ली। उपमुख्यमंत्री श्रीदेवड़ा ने सुसज्जित वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण वाहन में कलेक्टर ऋ षव गुप्ताा एवं पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद भी उपस्थित थे।
परेड निरीक्षण उपरांत उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत परेड कमांडर रणजीत ठाकुर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। उन्होंने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। मार्च पास्ट के उपरांत रंग-बिरंगे गुब्बारे को खुले आसमान में छोड़े। उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र के प्रहरी एवं शहीदों के परिवारजनों का सम्मान भी किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में किंग जॉर्ज स्कूल देवास ने जीता प्रथम पुरस्कार
सांस्कृतिक कार्यक्रम में किंग जॉर्ज स्कूपल देवास को प्रथम, सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल को द्वितीय तथा सेंटथॉम स्कूमल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। अमलतास स्पेशल स्कूल को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ। श्रव्य बाधित विद्यार्थियों की मनमोकह प्रस्तुति देखकर भावुक हुए प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा कार्यक्रम में अमलतास स्कूल के श्रव्य बाधित विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति देकर भावुक होकर उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने बच्चों से मिलने के लिए ग्राउंड पहुंचे तथा उनकी हौंसला अफजाई की। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों को 11-11 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके साथ ही पुलिस बैंड को भी 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री बच्चों के साथ किया मध्याह्न भोजन
उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने महारानी राधा बाई शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय देवास में आयोजित विशेष भोजन में शामिल होकर, बच्चों के साथ भोजन किया। मध्यान्ह भोजन में सब्जी-पूड़ी-खीर, सलाद-पापड़ के साथ लड्डू परोसे गये।
परेड में सीआईएसफ बीएनपी देवास को मिला प्रथम पुरस्कार
परेड में सीआईएसफ बीएनपी देवास को प्रथम, जिला पुलिस बल पुरूष को द्वितीय, जिला विशेष सत्र बल देवास को तृतीय पुरस्कार मिला। शस्त्र रहित परेड में एनसीसी केपी कॉलेज को प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय को दूसरा स्थान, महारानी चिमनाबाई स्कूील को तृतीय स्थान मिला।
झांकियों में शिक्षा विभाग को मिला प्रथम स्थान
मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा झांकियां बनाई गई। झांकियों में शिक्षा विभाग की झांकी को प्रथम, जिला पंचायत देवास की झांकी को द्वितीय, उद्यानिकी विभाग को झांकी तृतीय पुरस्कार मिला।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस पर जिले में विकासखण्ड, तहसील, नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम में देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, बहादुर मुकाती, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, न्यासयाधीशगण, डीएफओ अमित कुमार सिंह, डीएफओ प्रोडक्शन वीरेंद्र कुमार पटेल, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, सुजावल जग्गा् (आईपीएस), अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम बिहारी सिंह, भेरूलाल अटारिया, जिला अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पत्रकारगणों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।