आपका शहरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को दी भावभीनी विदाई, बच्चों को वाटर बोतल एवं स्टेशनरी प्रदान की

देवास – प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि बीआरसी किशोर वर्मा, नूतन संकुल प्राचार्य अशोक साहू, रोटरी क्लब के सुधीर पंडित, हरिराम मंडलोई, पेंशन संघ के अध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी, जन शिक्षक आतिश कनासिया, नूतन संकुल के दीपचंद सोनी, मनोज शुक्ला, नगर निगम सुपरवाइजर शाहनवाज खान, फ्यूचर आईएएस अकादमी के कमल सिंह तंवर थे। बीआरसी श्री वर्मा ने कहा, कि कड़ी मेहनत से सफलता निश्चित मिलती है। प्राचार्य श्री साहू ने कहा कि लगन और हिम्मत से लक्ष्य प्राप्त होता है। गंगासिंह सोलंकी ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है। इस अवसर पर कम्प्यूटर ऑपरेट प्रीति मैडम का अभिनंदन किया गया। वार्षिक उत्सव के पुरस्कार वितरण किए गए। कक्षा आठवीं के सभी बच्चों को स्टेशनरी एवं वाटर बोतल प्रदान की गई। समाजसेवी कांतिलाल पोरवाल की ओर से सभी बच्चों को स्वल्पाहार करवाया गया। बच्चों की तरफ से विद्यालय को वॉटर फाउंटेन प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ प्रियंका गौड़, शकुंतला मालवीय, सूर्यबाला बघेल, राजेश चौहान एवं शिक्षक पालक समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्य ने किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...