आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेश

संस्था नमो नमो निकालेगी भव्य शिव बारात

देवास। शिवरात्रि के एक दिन पूर्व कल शाम को संस्था नमो नमो के सभी सदस्यों ने बाबा महाकाल को चौथी शाही हल्दी लगाकर दूल्हा बनाया। नावेल्टी चौराहे से गाजे बाजे के साथ हल्दी और बाबा के श्रंगार का सारा सामान लेकर सभी सदस्य सयाजी गेट चौपाटी स्थित बाबा के मंदिर पहुंचे और भोले नाथ को हल्दी लगाई।

संस्था संयोजक राजेश यादव ने बताया की पिछले चार दिनों से बाबा को लग रही हल्दी के साथ कल सायं संस्था नमो नमो के सभी सदस्यों ने एमजी रोड से निकलकर कर भोले नाथ को चौथी शाही हल्दी लगा कर के दूल्हा बनाया। शिवरात्रि पर सयाजी गेट से एमजी रोड से होते हुए नगर भ्रमण के साथ बारात शुक्रवारिया हाट स्थित पीपलेश्वर मंदिर पहुंचेगी। इस भव्य एवम अनूठी शिव बारात में देश भर के अलग अलग प्रांतों से आई झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। हल्दी के अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, संस्था अध्यक्ष वरुण अग्रवाल, नरेंद्र सोलंकी, पार्षद अजय तोमर, प्रवीण वर्मा, विकास जाट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...