आपका शहरखेलदेवासमध्यप्रदेश
बीएनपी में एक दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

देवास। बैंक नोट प्रेस देवास के परिसर में किक्रेट ग्राउंड पर भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ द्वारा 134 वीं अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक द्विवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य एवं सफल ऐतिहासिक आयोजन किया गया जिसमें बैंक नोट प्रेस के एवं सीआईएसएफ द्वारा कुल 11 टीमों ने भाग लिया , और नोट छापने वाले कर्मचारियों ने खूब चौके और छक्के जड़े । साथ ही बीएनपी के अंदर कॉलोनी परिसर का, पूरा कैंपस , रोशनी से चकाचौंध में खूबसूरत होकर एक मेले जैसा वातावरण बना जिसका कर्मचारियों ने खेल के आनंद उठाया एवं महिलाएं और बच्चों ने साथ-साथ मेले का भी भरपुर आनंद उठाया। बैंक नोट प्रेस के इतिहास में यह पहली बार नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। विशेष सहयोग फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल देवास का रहा।

