
देवास। प्रगति एथलेटिक क्लब एवं देवास जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किए जा रहे 35 वे ग्रीष्मकालीन शिविर का अवलोकन पार्षद राहुल पवार एवं श्रीमती डॉक्टर कल्पना नाग, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीकांत अटवाल, खो खो के राष्ट्रीय खिलाड़ी भरत वर्मा, धर्मेंद्र भदोरिया, विक्रमअवाडऱ्ी रागनी चौहान द्वारा अवलोकन किया गया। शिविर में लगभग 80 से 90 बच्चे प्रतिदिन सॉफ्टबॉल एवं तीरंदाजी एवं एथलेटिक्स खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं साथ ही फिजिकल फिटनेस के लिए सुबह 20 से 30 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। श्रीमती कल्पना नाग ने कहा कि इस स्टेडियम को बनाने में प्रगति क्लब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है में पिछले 33 वर्षों से क्लब से जुड़ी हुई हो और मैं इस क्लब के हर संघर्ष को देखा है इन लोगों ने कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवास शहर को दिए हैं सुविधाओं के अभाव में भी खिलाडि़यों को निखारने का कार्य श्रीवास्तव ब्रदर्स ने किया है। मैं इन दोनों भाइयों की सराहना करती हूं। पार्षद राहुल पवार ने कहा कि मैं भी इस क्लब का खिलाड़ी रह चुका हूं जब मैं छोटा था सॉफ्टबॉल खेलने आया करता था सर को जब से ही में खिलाडि़यों को तैयार करते हुए देखता आया हूं। इतने लंबे समय तक क्लब को चलाना और खिलाडि़यों को तैयार करना हर किसी के बस की बात नहीं है। क्लब को जो भी सहयोग लगेगा मैं हर संभव मदद करने को तैयार रहूंगा। विश्वकर्मा हायर सेकेंडरी की ओर से सभी खिलाडि़यों को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी । इस अवसर पर प्रगति एथलेटिक क्लब के खिलाडि़यों एवं पदाधिकारीयों द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों के लिए मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया एवं आभार राजीव श्रीवास्तव ने माना।

