आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

संविदा कर्मचारियों ने जिले के सभी विधायकों एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

देवास। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हडताल सतत रूप से जारी है। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में प्रतिदिन विभिन्न प्रयोग कर सरकार तक अपनी जायज मांगे पहुंचा रहे है। मल्हार स्मृति उद्यान में प्रात: ृ11 से शाम 4 बजे तक धरना देकर संविदा कर्मचारी हडताल कर रहे है। हडताल के चौथे दिन संविदा कर्मचारियों ने जिले की पांचों विधानसभा के विधायकों व भाजपा जिलाध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी संविदा नीति 2023 का पूर्ण लाभ अब तक उन्हें नहीं मिला है। इसके विपरीत, उनकी सुविधाओं में कटौती कर दी गई है, जो न केवल सरकार के आदेशों की अवहेलना है बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के भी खिलाफ है। साथ ही ज्ञापन में विभाग में 50 प्रतिशत पदों पर संविदा कर्मियों का नियमितिकरण, अनुबंध प्रथा की समाप्ति और ईएल व चिकित्सा अवकाश, ग्रेच्युटी और डीए की सुविधा, वेतन विसंगति में सुधार और सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की मांग भी की गई है। जिलेभर के करीबन 600 संंविदाकर्मी हडताल पर चल रहे है। जिससें  स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल और जिला चिकित्सालय की सेवाएं बाधित हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ज्ञापन के दौरान जिला सचिव रतन सिंह झामले, जिला उपाध्यक्ष ज्योति अहिरे, मप्र कंस्ट्रक्शन महासंघ प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय, धनंजय गायकवाड, राजू लोधी सहित बडी संख्या में भामसं पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के समस्त एनएचएम कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...