आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

आंगनवाडी संघ ने पर्यवेक्षक भर्ती के लिए मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन 

देवास। मध्य प्रदेश में पर्यवेक्षक भर्ती के लिए परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों ने प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम जिला स्तर पर ज्ञापन दिया इसी के अंतर्गत देवास में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश महामंत्री रंजना राणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया कि सन 2017 में पर्यवेक्षक की भर्ती आई थी उसके बाद सन 2024 में परीक्षा की भर्ती में कल 714 विगत 7 वर्षों के बाद परीक्षा आयोजित की गई। जिसके पद बढ़कर लगभग 2000 किए जाने थे परंतु मात्र 614 पद की सरजीत किए गए जो की एक बड़े राज्य उसके सापेक्ष बहुत कम है हम सभी विद्यार्थी मध्य प्रदेश सरकार से कम से कम 2000 पदों की अपेक्षा करते हैं मध्य प्रदेश की समस्त महिलाएं विगत 5 वर्ष से इस भर्ती की तैयारी कर रही थी उनके परिवार की उम्मीद यह भर्ती परीक्षा थी जो महिलाएं उनके सशक्तीकरण की जिम्मेदार थी सभी महिलाएं सरकार से इस विषय पर सकारात्मक कम की अपेक्षा करती है। इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष जरीना खान, संभाग उपाध्यक्ष शर्मिला ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रानी सिंह, उमा तिवारी, स्नेहलता गौड, संजना परसाई, रुक्मणी यादव, नगर उपाध्यक्ष कविता पांचाल, देवास ग्रामीण उपाध्यक्ष रामसभा, सोनू बैरागी, रेखा योगी, दीक्षित त्रिवेदी, निर्मला सांवलिया आदि उपस्थित थीं। 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...