CPR प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ अमलतास अस्पताल मेंआपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशभोपालमध्यप्रदेश

अमलतास अस्पताल में जटिल स्तन कैंसर सर्जरी सफल, 35 वर्षीय महिला को मिला नया जीवन

देवास। देवास के अमलतास सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हाल ही में एक ऐसी विशेष योग्यता दर्ज की गई, जिसने न तो चिकित्सा विज्ञान की सफलता को अंजाम दिया, बल्कि एक महिला और उसके पूरे परिवार को जीवन की नई उम्मीद भी दी। यह मामला एक 35 साल की महिला का है, जो पिछले करीब दो साल से छोटे स्तन में चली गई, संक्रमण और लगातार दुर्गंध और कोरल की समस्या से यात्रा कर रही थी। इस स्थिति से उसकी न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्थिति भी बुरी तरह प्रभावित हुई।

लगातार बिगड़ती स्थिति के बीच मिली राहत की किरण…..

महिला की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। छालों से होने वाला लगातार रिसाव और दुर्गंध उसे सामाजिक और पारिवारिक जीवन से अलग-थलग कर रहे थे। छोटे बच्चों की देखभाल करना उसके लिए बेहद कठिन हो गया था। कई बार वह निजी डॉक्टरों और क्लीनिकों के चक्कर काट चुकी थी, लेकिन सुधार की कोई स्थायी उम्मीद नहीं दिखी। जब अंततः उसने विशेषज्ञ जांच कराई, तो यह सामने आया कि यह आम संक्रमण नहीं बल्कि स्तन कैंसर का एक गंभीर रूप है। यह जानकारी उसके और उसके परिवार के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं थी।

अमलतास अस्पताल में विशेषज्ञों ने संभाला मोर्चा……

निराशा और भय के इन क्षणों में महिला अमलतास सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देवास पहुँची। यहाँ की अनुभवी चिकित्सकीय टीम ने न केवल गंभीरता से उसके केस का विश्लेषण किया, बल्कि उसे एक नया जीवन देने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास किए।कैंसर सर्जन डॉ. सुयश अग्रवाल और डॉ. ऋषभ पाटीदार के नेतृत्व में ऑपरेशन की योजना बनाई गई। टीम ने न सिर्फ कैंसरग्रस्त स्तन को सफलता पूर्वक निकाला, बल्कि एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए प्लास्टिक सर्जरी की मदद से उसी दौरान स्तन का रिकंस्ट्रक्शन (पुनर्निर्माण) भी कर दिया। इस प्रक्रिया से महिला को न केवल जीवनदान मिला, बल्कि वह अपने शारीरिक स्वरूप को लेकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकी।

ऑपरेशन के बाद चौथे दिन डिस्चार्ज....

पूरी सर्जरी अत्यंत सफल रही। महिला को केवल चार दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, और अब वह पूर्णतः सामान्य जीवन जी रही है। इलाज के बाद से उसकी हालत में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है और वह अब अपने बच्चों की देखभाल के साथ-साथ सामाजिक जीवन में भी सक्रिय हो रही है।

आयुष्मान योजना के तहत प्रभावी उपचार….

अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया ने इस अवसर पर जानकारी दी कि इस प्रकार की जटिल सर्जरी आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरी तरह निशुल्क की गई। उन्होंने कहा, “कैंसर जैसी बीमारियों का समय पर निदान और इलाज बेहद ज़रूरी है। हमारा लक्ष्य है कि जरूरतमंद हर व्यक्ति तक आधुनिक चिकित्सा सुविधा बिना किसी आर्थिक बोझ के पहुँच सके। यह मामला न केवल चिकित्सा विज्ञान की सफलता का प्रतीक है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। यह बताता है कि कैंसर जैसे रोग से डरने की नहीं, बल्कि समय रहते जाँच और इलाज कराने की ज़रूरत है। साथ ही यह भी स्पष्ट होता है कि आधुनिक चिकित्सा तकनीकों और कुशल डॉक्टरों के प्रयास से जीवन की उम्मीद कहीं से भी लौट सकती है।

अमलतास की हल्दी प्रतिष्ठा….

अमलतास सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अब कैंसर जैसी जटिल बीमारियों के आधुनिक और समर्पित इलाज का केंद्र बनता जा रहा है। यहाँ की तकनीकी सुविधा, अनुभवी चिकित्सकों की टीम और सरकार की जनहितकारी योजनाओं से जुड़ाव ने इसे आम जन के लिए एक बड़ी राहत का केंद्र बना दिया है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...