आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये तीन दिवसीय दंड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 

देवास। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा देवास एवं लीनेस क्लब भारत विकास परिषद् की बहनों ने मिलकर दंड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर महिला एवं बच्चियां के लिए स्वयं की आत्म रक्षा एवं विपत्ति के समय परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा कर सके। निःशुल्क दंड प्रशिक्षण शिविर 27 से 31  मई तक लगाया जा रहा है जिसका शुभारंभ 27 मई को सुबह 11 बजे किया गया स्थान एडमायर एकेडमी स्कूल देवास में सुबह 11 बजे से 12. 30 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें महिला एवं बच्चियों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष शकुंतला सोनी, सचिव विजयलक्ष्मी भूतड़ा, सरिता महाजन बाल विकास प्रकल्प प्रमुख, लीनस अध्यक्ष संगीता गोयल, पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख डिंपल ललित सोनी, सपना रघुवंशी, वंदना निंबालकर, कल्पना नाग, वृषाली आप्टे, अंतिम अग्रवाल, सरिता मोदी, शालिनी चौहान उपस्थित रही। दंड प्रशिक्षक कविता सिसोदिया द्वारा दंड प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...