प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्ली में संपन्न हुआ अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का महाधिवेशन, देवास से 10 सदस्यीय अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल ने दर्ज कराई सशक्त उपस्थिति

देवास। देशभर के अधिवक्ताओं की आवाज को एकजुट करने एवं उनकी व्यावसायिक चुनौतियों पर मंथन करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत का भव्य महाधिवेशन राजधानी नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय भवन, तीन मूर्ति भवन में संपन्न हुआ। इस गौरवपूर्ण अवसर पर भारत के कोने-कोने से हजारों अधिवक्ताओं ने भाग लिया। देवास जिले से भी 10 सदस्यीय अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष चंद्रपालसिंह राजपूत उर्फ चंदू दरबार के नेतृत्व में इस महाधिवेशन में सक्रिय सहभागिता दर्ज की। इस दल ने मंच के उद्देश्यों, अभिभाषकों की मौजूदा समस्याओं और उनके समाधान की भावी रणनीतियों पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। अधिवक्ता हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रहा संवाद, महाधिवेशन में अधिवक्ताओं ने अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे, न्यायालयीन प्रक्रियाओं में तीव्रता लाने की आवश्यकता, अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु ठोस कानूनी प्रावधान, युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक एवं प्रशिक्षण सहयोग, तकनीकी संसाधनों की सुलभता, अभिभाषक कल्याण निधि की पारदर्शिता एवं विस्तार।
देवास के प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से ज़मीनी स्तर पर अधिवक्ताओं द्वारा झेली जा रही समस्याओं को रेखांकित करते हुए सुझाव दिया कि इन मुद्दों के समाधान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के साथ मंच को मिलकर ठोस पहल करनी चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अनुभवों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के संबोधन से मिली नई दिश कार्यक्रम के दौरान मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अधिवक्ता समुदाय की एकता, गरिमा और अधिकारों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भविष्य की योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया। वहीं, विभिन्न राज्यों से पधारे वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवा अधिवक्ताओं को संगठन के साथ जुडक़र सशक्त बनने का संदेश दिया। देवास से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिवक्ताओं में एडवोकेट मंगेश श्रीवास्तव (जिला उपाध्यक्ष), एडवोकेट विपिन श्रीवास्तव (जिला सह सचिव), एडवोकेट जितेंद्र पाटीदार (जिला सह सचिव), एडवोकेट रवि देवड़ा (शहर कार्यकारिणी सदस्य), एडवोकेट श्रीमती रजनी पांचाल (शहर सचिव, महिला प्रकोष्ठ), सुश्री शालू सोमवंशी ठाकुर (शहर महामंत्री, महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती अनिता ठाकुर (शहर उपाध्यक्ष), सुश्री चांदनी सिंह (शहर संयुक्त सचिव) इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपालसिंह राजपूत ने मंच से उद्बोधन देते हुए कहा, यह महाधिवेशन न केवल अधिवक्ताओं की एकता को मज़बूत करता है, बल्कि हमारे अधिकारों और भविष्य की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाता है। देवास से हमने जो मुद्दे उठाए हैं, उन्हें मंच की नीति-निर्धारण प्रक्रिया में शामिल करने का हमें विश्वास दिलाया गया है। देवास के अधिवक्ता दल की इस भागीदारी को स्थानीय अधिवक्ता समुदाय द्वारा सराहना प्राप्त हो रही है। अधिवक्ताओं को आशा है कि इस प्रकार के राष्ट्रीय आयोजनों में सक्रिय सहभागिता से स्थानीय समस्याएं भी उजागर होंगी और समाधान की दिशा में ठोस पहल संभव हो पाएगी।

