आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

विश्व संगीत दिवस पर 12 घंटे में100 से अधिक गायक कलाकारों ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दीसिंगिंग फॉर चौरिटी ग्रुप की अनूठी प्रस्तुति में सभापति रवि जैन ने गीत गाकर समा बांधा

देवास। विश्व संगीत दिवस 21 जून 2025 के उपलक्ष पर सिंगिंग फॉर चौरिटी ग्रुप द्वारा प्रति वर्षानुसार मल्हार स्मृति मंदिर में प्रात: 11 बजे से रात 11 बजे तक 12 घंटे तक सतत गीतों का अनूठा एवं सराहनीय आयोजन रखा जिसमे 100 से अधिक देवास सहित उज्जैन ,इंदौर ,शाजापुर एवं क्षेत्रीय गायक गायिकाओं ने भाग लेकर करावके पर एकल युगल एवं शास्त्रीय गीतों की प्रस्तुति दी। संस्था अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि प्रात: ठीक 11 बजे अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी, उज्जैन कॉलेज प्रिंसिपल डॉ कीर्ति कुमार दुबे एवं प्रसिद्ध गायक इकबाल खान ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया गायिका प्रीति चौधरी ने सरस्वती वंदना एवं डॉ जुगल किशोर राठौड़ ने गणेश वंदना के साथ विश्व हिंदी दिवस को समर्पित 12 घंटे को स्वर लहरी प्रारंभ की अतिथियों ने सदाबहार गीतों की सुमधुर प्रस्तुति देकर समा बांधा । कार्यक्रम में आए अतिथि नगर निगम सभापति रवि जैन ने दो फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया ।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...