देवास की बेटी आर्या सोलंकी बनी फ्लाइंग ऑफिसर, होगा सार्वजनिक सम्मान समारोह

देवास। देवास जिले की होनहार बेटी आर्या सोलंकी ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले और मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है। आर्या के इस अभूतपूर्व चयन पर शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा उनका भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। आर्या सोलंकी, पिता अरविंद्रसिंह सोलंकी एवं माता श्रीमती रानी सोलंकी की सुपुत्री हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन से यह उपलब्धि अर्जित की है। वे देवास जिले से भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने वाली इकलौती बेटी हैं, जो युवतियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं।
इस गौरवपूर्ण अवसर को चिरस्मरणीय बनाने के लिए लव कुश सुर संगम संस्था एवं वरिष्ठ नागरिक संस्था देवास के संयुक्त तत्वावधान में 24 जून, शाम 5 बजे वरिष्ठ नागरिक संस्था के हॉल में आर्या सोलंकी का सार्वजनिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, युवा वर्ग और आर्या के शुभचिंतक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। समारोह की खास बात यह रहेगी कि आर्या स्वयं बच्चों एवं युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक प्रेजेंटेशन भी देंगी, जिसमें वे अपनी सफलता की यात्रा, संघर्ष, तैयारी की विधि और मानसिकता के बारे में बताएंगी। यह सत्र विशेष रूप से छात्रों और स्पोर्ट्स से जुड़े युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक रहेगा। दोनों आयोजक संस्थाओं ने सभी नागरिकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जिले की इस बेटी के सम्मान में सहभागी बनें और आने वाली पीढिय़ों को एक संदेश दें कि परिश्रम और संकल्प से कोई भी ऊंचाई प्राप्त की जा सकती है।

