आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

श्री शिलनाथ धुनी संस्थान में दिलीप जाधव ‘बाबा साहब’ का भव्य स्वागत समारोह संपन्नगणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में हुआ सम्मान, धार्मिक वातावरण में गूंजे जयघोष

देवास। शहर के प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री शिलनाथ धुनी संस्थान में रविवार को एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। अवसर था – संस्था देव वासिनी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप जाधव बाबा साहब के स्वागत और अभिनंदन का। धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द के संगम से सजे इस कार्यक्रम में न केवल संस्थान की परंपरा का आदर किया गया, बल्कि सामाजिक नेतृत्व को सम्मान भी मिला। समारोह की शुरुआत श्री शिलनाथ धुनी पर सद्गुरु श्री शिलनाथ महाराज एवं संत श्री संतोष नाथ जी महाराज की पूजा-अर्चना व आशीर्वाद प्राप्त कर की गई। इसके पश्चात ट्रस्ट की ओर से दिलीप जाधव का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ एवं शॉल-श्रीफल से पारंपरिक स्वागत किया गया। पूरे परिसर में जयकारों और भक्ति-गायन की गूंज रही, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग गया।
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रमुख रूप से पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा, श्री शिलनाथ धुनी ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत भल्ला, महेश चौहान, भगवान सिंह चावड़ा, राजेंद्र महंत, प्रबंधक दिलीप शर्मा, महेंद्र सिंह परिहार, परमानंद द्विवेदी, रमेश चौबे, पोपसिंह परिहार, एवं पंडित गिरी उपाध्याय उपस्थित रहे। इन अतिथियों ने दिलीप जाधव को नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संस्था और अधिक सक्रियता व समाजसेवा के नए प्रतिमान स्थापित करेगी।
बाबा साहब ने जताया आभार, संकल्प दोहराया
समारोह को संबोधित करते हुए दिलीप जाधव ‘बाबा साहब’ ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, संस्था देववासिनी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एक सेवा धर्म है। मैं नाथ परंपरा और जनसेवा दोनों का समन्वय साधने का प्रयास करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आध्यात्मिक उत्थान और सामाजिक समरसता की दिशा में कार्य करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त मंडल के सदस्य, स्थानीय श्रद्धालु और श्री शिलनाथ धुनी संस्थान के सेवकगण शामिल हुए। समारोह के अंत में सभी उपस्थितजनों को महाप्रसादी का वितरण किया गया। संस्थान की परंपरा अनुसार भजन-कीर्तन और प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उल्लेखनीय है कि श्री शिलनाथ धुनी संस्थान, नाथ परंपरा का एक प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु साधना और सेवा हेतु आते हैं। संस्था देव वासिनी भी वर्षों से सामाजिक, धार्मिक व सेवा कार्यों में सक्रिय रही है। दिलीप जाधव का अध्यक्ष बनना संस्था के लिए नई दिशा की शुरुआत माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...