पूर्णाहूति के साथ संपन्न हुआ चामुण्डा टेकरी पर चण्डी महायज्ञभंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद, कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

देवास। विश्व प्रसिद्व देवास की चामुण्डा माता टेकरी स्थित माँ चामुण्डा प्रकटोत्सव एवं चण्डी महायज्ञ का भव्य समापन 26 जून को विधिपूर्वक पूर्णाहूति के साथ संपन्न हुआ। 20 जून से प्रारंभ हुए इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन वैदिक रीति से यज्ञ संपन्न होता रहा, जिसकी पूर्णाहूति अभिजीत मुहूर्त में वैदिक पं. सुभाष रावल एवं अन्य पंडितों द्वारा करवाई गई। इस शुभ अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि भी श्रद्धा के साथ सहभागी बने। कार्यक्रम में विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ मिलकर यज्ञ में आहूतियां अर्पित कीं। पूर्णाहूति उपरांत चामुण्डा टेकरी के परिक्रमा मार्ग पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने परंपरागत वेशभूषा में भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में भक्ति एवं उल्लास का वातावरण देखने को मिला। यज्ञ समापन के पश्चात पुजारी परिवार एवं जनसहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक माता का महाप्रसाद ग्रहण किया। भंडारा देर रात तक निरंतर चलता रहा, जिसमें श्रद्धालुओं की सेवा हेतु समिति के सदस्य सक्रिय रूप से जुटे रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु चामुण्डा महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक पुजारी ने आयोजन में सहयोग देने वाले देवस्थान प्रबंध समिति, नगर निगम प्रशासन, पुलिस विभाग, और स्थानीय सेवा दलों का हृदयपूर्वक आभार प्रकट किया। पूरे आयोजन के दौरान चामुण्डा टेकरी परिसर में धर्म, आस्था, सेवा और समर्पण का सुंदर संगम देखने को मिला। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य शहरों से आए भक्तों ने भी आयोजन में सहभागिता कर पुण्य अर्जित किया। समापन अवसर पर समिति के अन्य पदाधिकारीगण, सेवाभावी कार्यकर्ता, पुजारीगण एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

