आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

श्री शिव छत्रपति राज्याभिषेक समिति द्वारा 5 जुलाई को होगा व्याख्यान कार्यक्रमसमाज की महिलाओं की बैठक में सौंपे गए दायित्व, तैयारियों को दी गति

देवास। श्री शिव छत्रपति राज्याभिषेक समिति द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 5 जुलाई, शनिवार को शाम 6 बजे स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पुणे से पधार रहे दो प्रख्यात वक्ता सारंग मांडके एवं सारंग भोईरकर शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित उद्बोधन हिंदी भाषा में प्रस्तुत करेंगे। यह प्रस्तुति ऐतिहासिक तथ्यों के साथ-साथ रोचक एवं मनोरंजक शैली में होगी, जिससे युवा वर्ग को भी प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम को लेकर समिति द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु समाज की महिलाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के संस्थापक दिलीपसिंह जाधव बाबा साहब के निवास स्थान पर आयोजित की गई। बैठक में महिलाओं को आयोजन से जुड़े विभिन्न दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम में व्यवस्थापन, स्वागत, मंच सज्जा, अतिथि सत्कार, प्रचार-प्रसार, पारंपरिक परिधान योजना एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का समन्वयन महिलाओं के जिम्मे रहेगा। बैठक में प्रमुख रूप से कल्पना जाधव, शालिनी चौहान, राधिका जाधव, मीना शिंदे, रोहिणी भोंसले, पल्लवी जाधव, रूपाली मोहिते, साधना काले, अंजलि मोहिते, सरोज भंवर, नैना भोंसले और जयश्री ताप्ती आदि महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि कार्यक्रम को गरिमामय एवं प्रेरणादायक बनाया जाएगा। बैठक में वक्ताओं के स्वागत की रूपरेखा, आमंत्रण पत्र वितरण, पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होने की योजना और आमजन को शिवराज्याभिषेक जैसे ऐतिहासिक प्रसंग से जोडऩे की रणनीति पर भी चर्चा की गई। सभी महिलाएं इस आयोजन को एक प्रेरणादायी सामाजिक पर्व के रूप में प्रस्तुत करने को लेकर उत्साहित दिखीं।
संस्कार और शौर्य से भरपूर आयोजन होगा लक्ष्य
संस्था के मीडिया प्रमुख कीर्ति चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन न होकर छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक जैसे गौरवशाली प्रसंग को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। शिवाजी महाराज का जीवन, उनका पराक्रम, नीति, संगठन क्षमता, और स्वराज्य की अवधारणा आज के दौर में अत्यंत प्रासंगिक है। यही संदेश युवाओं को रोचक शैली में दिया जाएगा। कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, समाजसेवियों, शिक्षकों, युवाओं और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की अपेक्षा की गई है। समिति द्वारा सभी से आग्रह किया गया है कि वे समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर छत्रपति शिवाजी महाराज को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।
स्वराज्य की प्रेरणा देने वाले आयोजन की ओर समाज एकजुट
गौरतलब है कि शिवराज्याभिषेक के आयोजन को लेकर देवास में हर वर्ष विभिन्न कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इस बार का आयोजन विशेष रूप से युवा केंद्रित, संवादमूलक और सांस्कृतिक आभा से युक्त होगा। समिति का प्रयास है कि आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व, त्याग और संगठन के मूल्य छत्रपति शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व के माध्यम से समझाए जाएं। कार्यक्रम को लेकर समाजजनों में उत्साह है और महिलाएं विशेष रूप से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। संस्था की सक्रिय महिलाओं ने आश्वासन दिया है कि देवास में यह आयोजन एक आदर्श प्रस्तुत करेगा और वर्षों तक स्मरणीय रहेगा।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...