देवास में अवैध शराब पर दोहरी कार्रवाई – भाजपा नेता के होटल से दो बार शराब जब्त, आबकारी के बाद पुलिस ने की सख्त कार्यवाही

देवास। देवास शहर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद अजय तोमर ने कुछ दिन पहले आबकारी विभाग और औद्योगिक थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि वार्ड 20 सहित शहर में अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को 10 दिन का समय दिया था और कार्यवाही न होने पर मुख्यमंत्री तक शिकायत करने की चेतावनी दी थी। इसी बीच दो दिन पहले समाचार लाइन डॉट इन पर यह मामला प्रमुखता से प्रकाशित हुआ। खबर के बाद आबकारी विभाग हरकत में आया और विकास नगर स्थित भाजपा नेता से जुड़े एक होटल “विशाल पैलेस” पर दबिश दी गई। वहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि आबकारी विभाग की कार्यवाही के कुछ ही समय बाद उसी होटल में दोबारा शराब की बिक्री शुरू कर दी गई। जब इसकी सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को लगी तो उन्होंने तुरंत दोबारा दबिश दी और दोबारा शराब ज़ब्त कर कार्यवाही की। यह घटना साफ तौर पर यह दिखाती है कि पहली कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति थी और शराब बेचने वाले इतने बेखौफ हैं कि उन्हें कार्यवाही का भी डर नहीं।

राजनीतिक गलियारों में हलचल
जिस भाजपा पार्षद ने अवैध शराब के खिलाफ आवाज उठाई, उसी से जुड़े नेता के होटल में दो बार शराब जब्त होना अब भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है। विरोधी पार्षद और दल अब यह सवाल उठा रहे हैं कि भाजपा खुद अवैध शराब के कारोबारियों को संरक्षण दे रही है।
प्रशासन पर सवाल
जनता अब यह सवाल कर रही है कि अगर पहली बार कार्रवाई हुई थी, तो दोबारा शराब कैसे बिकने लगी? क्या आबकारी विभाग ने सिर्फ दिखावे की कार्यवाही की थी? क्या विभाग राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है….?
