सूने मकान और वाहनों की चोरी का खुलासासिविल लाइन पुलिस ने 5 आरोपी पकड़े, 9.80 लाख का माल बरामद

देवास। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी और वाहन चोरी की दो अलग-अलग वारदातों का पर्दाफाश करते हुए कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर, नकदी सहित चार दोपहिया वाहन और एक मारुति इको कार जब्त की है। जब्त मशरुका की कुल कीमत करीब 9 लाख 80 हजार रुपये बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों अल्कापुरी क्षेत्र में शैलेन्द्र कुमार पिता शिवप्रसाद के सूने मकान में चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कुशाल पिता मनीष मुकंदे निवासी लक्ष्मण नगर देवास और नाबालिग जयंत निवासी आनंद नगर को गिरफ्तार किया। दोनों से 90 हजार रुपये कीमत के सोने की पेंडल, कान की बाली और अंगूठी बरामद की गई। इसी तरह वाहन चोरी की घटनाओं में आरोपी विशाल पिता महेश परमार निवासी ग्राम बुडलाई, कार्तिक पिता रामप्रसाद निवासी इंद्रानगर बीराखेड़ी और एक अन्य नाबालिग संजय उर्फ संजू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से चाणक्यपुरी क्षेत्र से चोरी गई एक बजाज पल्सर बाइक, औद्योगिक थाना क्षेत्र से चोरी गई एक इको कार (2.50 लाख), एक स्प्लेंडर प्लस (60 हजार), शुजालपुर मंडी से एक बजाज सीटी-100 (30 हजार) और कालापीपल क्षेत्र से एक सुजुकी हयाते बाइक (30 हजार) जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेजा गया है। पूछताछ में आरोपियों से अन्य वारदातों के सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हितेश पाटील, सउनि राकेश तिवारी, प्रआर. पवन पटेल, सुरेश कुमावत, आरक्षक मातादीन, अरुण चावड़ा और अंतरसिंह परमार की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक तिवारी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर इन वारदातों का खुलासा किया। थाना पुलिस की इस तत्परता को लेकर क्षेत्रवासियों ने भी प्रशंसा की है।


