
देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों वरिष्ठ समाजसेवी एवं ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष संजय शुक्ला के निवास पर हुई पत्थरबाजी की घटना में शामिल सभी छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। ये सभी आरोपी बीती रात खारी बावड़ी क्षेत्र स्थित एक खेत में छिपे हुए थे, जहां से उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में असद पिता इदरीश (21 वर्ष), सोहेल पिता अली अकबर खान (23 वर्ष), अयान पिता हकीम बिग (22 वर्ष), साहिल पिता इसाक खान, अल्पेश पिता असलम शेख (सभी निवासी मोहसिनपुरा) तथा फैजल पिता सईद कुरैशी (निवासी नुसरत नगर, देवास) शामिल हैं। बताया गया कि इन युवकों ने लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल और एक पल्सर बाइक का उपयोग कर शुक्ला निवास पर पत्थर फेंकने की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस द्वारा गहन विवेचना करते हुए आरोपियों की पहचान की गई और उनके संभावित ठिकानों पर निगरानी रखी गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर मौका मुआयना करवाया। आवश्यक कार्यवाही के उपरांत सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।
