
देवास। तुलजा विहार कॉलोनी में अमृत-2 योजना के अंतर्गत सिवरेज पाइप लाइन डालने का कार्य पिछले ढाई महीने से चल रहा है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य के कारण लोगों की जि़ंदगी मुश्किल में पड़ गई है। मकानों के सामने खुदाई के बाद गड्ढे वैसे ही छोड़ दिए गए हैं और कई जगहों पर चेंबर खुले हुए हैं, जिससे बदबू और गंदगी फैल रही है। जहां पाइप लाइन डाली गई है वहां ऊंचाई-नीचाई बराबर नहीं है, जिससे पानी का बहाव नहीं हो पा रहा और चेंबर ब्लॉक हो रहे हैं। नतीजा घरों के सामने गंदा पानी बह रहा है, बदबू उठ रही है और मच्छरों की भरमार हो गई है। डेंगू और मलेरिया का खतरा मंडरा रहा है। देश में कोरोना के मामले भी फिर से बढ़ रहे हैं, ऐसे में ये स्थिति और भी खतरनाक बन गई है।
इस पूरे मामले को लेकर पूर्व पार्षद ठाकुर जैनेन्द्रसिंह पंवार ने 11 जून 2025 को नगर निगम आयुक्त को लिखित आवेदन दिया था, लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला। वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद पति राज वर्मा भी इस परेशानी को लेकर नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदार से लगातार संपर्क में हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रहवासियों का आरोप है कि ठेकेदार मनमर्जी कर रहा है और भारी कमीशनबाजी के चलते घटिया काम करके चला गया। लोगों के घरों के सामने खुदाई के बाद मिट्टी तक नहीं भरी गई है, चेंबर खुले पड़े हैं। यही नहीं, यह कॉलोनी भाजपा विधायक मनोज चौधरी का गृह क्षेत्र है, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। रहवासी बेहद परेशान हैं और अब नगर निगम से साफ शब्दों में समाधान की मांग कर रहे हैं। यदि जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो लोग विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दे रहे हैं।

