आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

बिना पीयूसी और परमिट के चल रहे वाहनों पर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई 11 वाहन चालकों से 60 हजार का चालान वसूला, देवास में चला जांच अभियान, नियम तोडऩे वालों को नहीं मिली राहत

देवास। शहर और आसपास के मार्गों पर शुक्रवार को परिवहन विभाग ने अवैध और नियमविहीन वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। माननीय कलेक्टर महोदय के स्पष्ट निर्देशों के बाद आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने अपनी टीम के साथ देवास शहर और बाहरी इलाकों में औचक जांच अभियान संचालित किया। इस दौरान कुल 27 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 11 वाहनों पर नियमों के उल्लंघन के चलते कुल ?60,000 का चालान ठोका गया।
10 वाहन बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के चलते पाए गए
जांच के दौरान सबसे गंभीर मामला यह सामने आया कि कुल 10 वाहन बिना वैध पीयूसी के सडक़ों पर दौड़ रहे थे। परिवहन विभाग ने इन सभी पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत तगड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रूपये का चालान वसूला। विभाग ने स्पष्ट किया कि बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र के वाहन चलाना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है।
बारात परमिट पर चल रही सवारी बस पकड़ी गई
इस कार्रवाई के दौरान एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक यात्री बस जिसका क्रमांक एमपी 43 पी0686 है, को जांच के दौरान बारात परमिट के बावजूद सवारी परिवहन करते पाया गया। परमिट की शर्तों के उल्लंघन पर इस वाहन पर भी चालानी कार्रवाई की गई। यह मामला परमिट की गलत उपयोगिता और मनमानी संचालन को दर्शाता है।
स्कूल वाहन और ओवरलोडिंग पर भी है आरटीओ की नजर
आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि यह सिर्फ एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि लगातार चलाया जा रहा अभियान है। विभाग स्कूल वाहनों, भारी वाहन चालकों और व्यवसायिक वाहनों की भी कड़ी जांच कर रहा है। बिना फिटनेस, परमिट, ओवरलोडिंग या दस्तावेजों में खामियों वाले वाहनों पर न सिर्फ जुर्माना लगाया जा रहा है, बल्कि कई मामलों में वाहन जप्त भी किए जा रहे हैं जब तक कि दस्तावेजों की स्थिति सुधारी नहीं जाती।
जांच दल की टीम में रहे ये अधिकारी
इस सघन जांच अभियान में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में बाबू अभिजीत गहलोत, सिपाही सरफराज खान, बाबूलाल देवड़ा, भगत सिंह, शाकिर खान और नीलेश साल्वे ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान को संचालित किया और नियम तोडऩे वालों को पकडऩे में तत्परता दिखाई।
जनहित में चेतावनी अब नहीं चलेगी लापरवाही
परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने सभी दस्तावेजों को समय पर अपडेट रखें। पीयूसी, फिटनेस, बीमा, परमिट जैसे आवश्यक दस्तावेजों के बिना वाहन चलाना अब भारी पड़ सकता है। विशेष रूप से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल वाहनों की गहन जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...