नवरात्रि पर देवास पुलिस अलर्ट पर, एसपी ने पुलिसकर्मियो को दिए मूल मंत्र

देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व की शुरुआत के साथ ही देवास की माता टेकरी पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सोमवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवानों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। एसपी गहलोत ने कहा कि भक्तों की सेवा हमारा कर्तव्य है और इसे पूर्ण श्रद्धा एवं निष्ठा से निभाना होगा। उन्होंने जवानों को समझाया कि ड्यूटी के दौरान सतर्क रहें, किसी भी समस्या या आपात स्थिति की तुरंत सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दें और अपनी सेहत का ध्यान रखें, ताकि लगातार सेवा कर सकें।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 700 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। टेकरी परिसर और मार्गों पर 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे (तीसरी आंख) लगाए गए हैं और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। भीड़ बढऩे की स्थिति में अतिरिक्त व्यवस्था लागू करने की पूरी तैयारी की गई है। पुलिसकर्मियों के साथ नगर सुरक्षा समिति, ग्राम रक्षा समिति और वालंटियर भी सहयोग करेंगे। टेकरी परिसर और शहर में अलग-अलग स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से हर स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी और तुरंत कार्रवाई संभव होगी। एसपी गहलोत ने अपील की कि सभी जवान श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुचारू वातावरण देने के उद्देश्य से पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं, यही हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी।

