आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

भोपाल रोड जैतपुरा में जियो पंप पर अवैध निर्माण, लोगों की बढ़ी परेशानी

देवास। भोपाल रोड जैतपुरा के समीप जियो पेट्रोल पंप के पास अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। जानकारी अनुसार, पेट्रोल पंप संचालकों ने हाईवे पर 4 फीट ऊंचे बेरिकेड्स लगाकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी विनोद सिंह चौहान ने इस मुद्दे को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष गुहार लगाई है। उनका कहना है कि जिस प्रकार का निर्माण किया गया है, वह पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है। अगर यह निर्माण नशे में किया गया हो तो समझा जा सकता है, लेकिन यदि जानबूझकर ऐसा किया गया है, तो आने वाले समय में इससे सडक़ दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाएगी। डिवाइडर सडक़ से मात्र 2 फीट की दूरी पर बनाए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। विनोद सिंह चौहान का यह भी आरोप है कि जियो पंप द्वारा बनाई गई सर्विस रोड की गुणवत्ता बेहद खराब है। केवल चार महीने पहले बनी सडक़ अब पूरी तरह से उखड़ चुकी है। इसके अलावा, जहां-जहां सर्विस रोड का निर्माण किया गया, वहां आधा रोड भी सही तरीके से नहीं बनाया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं बरती गई हैं। डिवाइडर के निर्माण से सडक़ किनारे छोटे-छोटे ढाबा और ठेला संचालकों की रोज़ी-रोटी भी प्रभावित हुई है। रास्ता बंद होने के कारण उनके ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आई है, जिससे उनका धंधा चौपट हो गया है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस अवैध निर्माण पर तुरंत कार्रवाई की जाए और रास्ता पुन: सामान्य रूप से खोला जाए।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...