आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का भव्य आयोजन

देवास। देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन लाल कहार ने बताया कि प्रगति एथलेटिक क्लब द्वारा आयोजित 34 वी जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर रखा गया। जिसमें 400 से अधिक बालक बालिकाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट के साथ ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेरिट सर्टिफिकेट के साथ मेडल व नगद राशि प्रदान की गई। साथ में विजेता खिलाड़ियों का चयन भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए किया गया। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष मनोज राजानी इंदौर से पधारे एन आई एस कोच राजेंद्र वर्मा, डॉ सुषमा अरोरा, सॉफ्टबॉल की विक्रम अवॉर्डी रागिनी चौहान, पार्षद अनुपम टोप्पो के मुख्य अतिथ्य मे पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत सचिव अनिल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, सहसचिव जितेंद्र गोस्वामी, भरत वर्मा, योगेश द्विवेदी, डॉ.अरुण कुशवंशी, सनी अकैडमी, जय हिंद अकैडमी एवं हिंद फौज के संचालकों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मनोज राजानी ने अपने भाषण में कहा कि देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन 1991 से लगातार क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करता रहा है। जिसमें कि 5 से 6 राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ भी सम्मिलित है और कई युवा साथी क्रॉस कंट्री दौड़ में स्थान प्राप्त कर आर्मी एवं पुलिस में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस क्लब की विशेषता रही है कि जो भी खिलाड़ी यहां पर आया है किसी न किसी अच्छी जगह पर कार्यरत है। साथ ही अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा क्लब के खिलाड़ियों को दी जाती है जिसके परिणाम स्वरूप आज इतनी बड़ी संख्या में क्रॉस कंट्री दौड़ में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।  पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जो खिलाड़ी असफल हुए उन्हें आगे और मेहनत करने की एवं अपने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
 प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है- ओपन केटेगरी 10 किमी( पुरुष) प्रथम शिवन लाल अहिरवार, द्वितीय रोहित सोलंकी एवं तृतीय पप्पू चौहान। ओपन कैटेगरी 10 किमी ( महिला )प्रथम स्थान अनीता वसुनिया, द्वितीय स्थान लीला भंवरिया, तृतीय स्थान चंदा पांचाल, 20 वर्ष आयु वर्ग में (बालक) 8 किमी प्रथम स्थान राजू यादव, द्वितीय स्थान युवराज राठौर, प्रतिष्ठान राजपाल सिसोदिया।  20 वर्ष 8 किमी( बालिका) प्रथम स्थान तनु गावटिया, द्वितीय स्थान सलोनी मालवीय , तृतीय स्थान चंचल चौहान। 18 वर्ष आयु वर्ग में 6किमी (बालक) प्रथम स्थान विकास वर्मा, द्वितीय स्थान अरुण बाड़ोलिया, तृतीय स्थान अभिषेक प्रजापत। 18 वर्ष आयु वर्ग में 6 किमी (बालिका) इकरा अंसारी, द्वितीय स्थान दीपिका अग्रवाल, तृतीय स्थान रानू नवरंग। 16 वर्ष आयु वर्ग में 4किमी (बालक) प्रथम स्थान विश्वास परमार, द्वितीय स्थान प्रतीक पारस, तृतीय स्थान अरुण गोयल। 16 वर्ष आयु वर्ग में 4किमी( बालिका) प्रथम स्थान मुस्कान राजपूत, जिज्ञासा वर्मा भक्ति सोलसे रही। अध्यक्ष मदनलाल कहार द्वारा सभी विजेताओं का पुष्पमाला से स्वागत किया  गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन भरत वर्मा ने किया एवं आभार अनिल श्रीवास्तव ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...