
देवास। जिस देश में नारी सुरक्षित है,वही देश सुरक्षित है, इसलिए नारी अपनी रक्षा स्वयं कर सके इसके लिए तुकोजीराव पावर स्टेडियम में आत्म सुरक्षा के लिए एक कार्यशाला रखी गई। एमेच्योर असोसिएशन के सचिव राजीव चौहान व खेलो इंडिया में गोल्ड जीतने वाले हर्ष चौहान ने आत्म रक्षा (सेल्फ डिफेंस) की काफी तकनीकी बताई। भारत विकास परिषद के सदस्यों जिनमें महिलाएं युवतियां व बच्चे थे (6से 20 साल तक) उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह आत्म रक्षा के तरीके सीखे। भारत विकास परिषद की ओर से कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को बिस्किट के पैकेट बांटे गए।इस अवसर पर अध्यक्ष मीना राव, सचिव अंतिम अग्रवाल, निर्मला डासानिया, डॉ प्राची महेश्वरी, मेघा गोयल,नेहा अग्रवाल,आराधना मलिक, बबलू राव , सुरेश डासानिया, निशांत अग्रवाल, भारत सिंह मलिक भैया उपस्थित थे। उक्त जानकारी भारत विकास परिषद के मीडिया प्रमुख कीर्ति चव्हाण ने दी।

