आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

ओरायन एकेडमी का पहला वार्षिक खेल महोत्सव स्पंदन 2022 संपन्न हुआ 

देवास। ओरायन एकेडमी की संचालिका राधा श्रीवास्तव ने बताया कि 11 दिसंबर 2022 को श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहा ( मधुमिलन रोड ) पर आयोजित ओरायन एकेडमी का पहला वार्षिक खेल महोत्सव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । विद्यालय के विद्यार्थियों ने खेलों में उत्तम प्रदर्शन कर कई पदक भी प्राप्त किए । इसी उत्सव में मुख्य अतिथि स्वरूप अभय श्रीवास इंटरनेशनल मार्शल आर्ट प्रशिक्षक, संदीप जाधव सैंडी एकेडमी संचालक , एशियन स्केटिंग प्रशिक्षक, मयंक शाह व मीनल शाह स्वास्तिक स्पिंटेक्स देवास संचालक, हरीश मेहता सृष्टी एकेडमी संचालक, अतिथि स्वरूप कपिल जैन, पावन पाटिल, शैलेंद्र चंद्रवंशी ने ओरायन एकेडमी के वार्षिक खेल महोत्सव में शामिल होकर और पदक वितरण कर उत्सव की शोभा बढ़ाई। नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा फ्रॉग रेस, बॉल इन द बकेट, टॉय रेस, शटल रन, टग ऑफ वॉर इत्यादि खेल खेले गए। वहीं विद्यालय के स्टाफ और  विशेष रूप से सैंडी एकेडमी के कार्यकर्ताओं ने खेल महोत्सव को संपन्न करने में अपना पूर्ण रूप से योगदान दिया और कार्यकम को संपन्न किया। संचालन संगीता विलेकर ने किया तथा आभार प्रियंका देशमुख ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...