आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

किंडर स्कूल में बाल बैडमिंटन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

देवास। शहर के किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को जिला स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तीन अलग-अलग आयु वर्ग — अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल, सिटी कॉन्वेंट स्कूल और सरस्वती विद्या बाल विनय मंदिर के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। खिलाडिय़ों ने बेहतरीन रैकेट मूवमेंट और जोश से भरे खेल के जरिए दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
निर्णायक मंडल
मैचों के संचालन और निष्पक्ष निर्णय के लिए निर्णायक के रूप में शैलेंद्र चंद्रवंशी, शालिनी भाटी, रंजीत गौड़, अशोक सोलंकी, सुजल जैन और डेविड जेसन मौजूद रहे।
अतिथि व आयोजक
इस अवसर पर खेल विभाग से सुदेश सांगते, विपुल चौहान, प्रकाश चौहान, तरुण परमार और किंडर स्कूल के प्राचार्य विनोद पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतिभा निखारने का मंच
आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और कौशल निखारने का अवसर प्रदान करना था। प्रतियोगिता में शामिल खिलाडिय़ों ने खेल के प्रति समर्पण, अनुशासन और उत्साह का परिचय दिया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और उन्हें आगे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती हैं। प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...