कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिकोत्सव एवं परिचय सम्मेलन संपन्न
देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में 29 दिसम्बर को कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिकोत्सव एवं युवक- युवती परिचय सम्मेलन किंगजार्ज हायर सेकंडरी स्कूल बजरंग नगर में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम महिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखन पटेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश शासन,ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए और नौकरी करने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि रामखेलावन पटेल पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज ने हर जिले में प्रत्येक ग्राम से 20 लोगो को जोड़ने के लिए कहा साथ ही कहा कि सब तालो की चाबी राजनीति है इसलिए राजनीती में आने पर जोर दिया। गायत्री राजे पवार विधायक देवास ने कहा कि आप लोग कार्यक्रम करते रहिए जहां हमारी जरूरत होगी हम आपके साथ है,ममता एस पटेल राष्ट्रीय महिला कोषाध्यक्ष ने देवास की महिलाओं की भूमिका पर कहा कि यहां महिलाएं काफी जागरूक है और संगठित है ये देखकर अच्छा लगा। साथ ही कहा कि बेटे बेटियों को बराबर का अधिकार मिले। अरुण कुमार पटेल राष्ट्रीय युवा महासचिव ने कहा कि शुरुआत से कम लोगो से स्टार्ट किया आज बड़ा रूप तैयार हो गया आप लोग अपना काम करते रहिये करवां बढ़ता रहेगा। धर्मेंद्र चौधरी पूर्व डीआईजी एवं एडवोकेट इंदौर हाई कोर्ट, प्रशांत पटेल आय.टी.सेल इंदौर, विशिष्ट अतिथि महेंद्र कटियार प्रदेश सचिव, अरुण सिंह (मुन्ना भाई) प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव, बृजेश पटेल प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रतिपाल पटेल प्रदेश युवा महासचिव, विजय कुमारी जिला भोपाल महिला सचिव एवं 4 जिलो के जिला अध्यक्ष भोपाल से नारायण सिंह गौर, धार-पीथमपुर से रोशन पटेल, उज्जैन से जितेन्द्र कटियार, शाजापुर से रविंद्र वर्मा। देवास जिलाध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह ने सर्वप्रथम सभी का स्वागत भाषण से सभी अतिथियों का स्वागत किया और मंत्री एवं सभी अतिथियों के आने से प्रसन्नता व्यक्त की। देवास जिले में सरदार पटेल जी की प्रतिमा लगाने पर जोर दिया, देवास जिले के विधायक, महापौर, आदि लोग उपस्थित थे जिन्होंने आश्वासन दिया कि टेंडर हो गया है, इस बार स्टेचू जरूर बन जायेगा। देवास जिला टीम के अथक मेहनत से तैयार स्मारिका का विमोचन कराया गया जिसमें युवक युवतियों के बॉयोडाटा, संपादकीय, विज्ञापन, संदेश आदि का प्रकाशन किया गया। अंत में संगठन के बड़े बुजुर्गों को सम्मानित किया गया और मेघावी बच्चों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। पूर्व अध्यक्ष राजेश पटेल ने देशभक्ति गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। देवास जिले के जिलाध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह, धीरेंद्र सिंह, जागेश्वर सिंह, विजय सिंह, बृजराज सिंह, संतोष गौर, वाई. एन.पटेल, राज बहादुर सिंह, चन्द्रजीत सिंह, जयसिंह, के. पी. सिंह, भारत सिंह, सम्पत्ति पटेल आदि सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा। मंच का संचालन लालजी पटेल ने किया तथा आभार राजेश पटेल ने माना।