चैतन्य नाग मंदिर पर भक्तों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प,1978 से अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित हो रही है मंदिर में
देवास। शहर से 12 किलोमीटर दूर भोपाल रोड भौंरासा फाटा स्थित प्राचीन चैतन्य नाग मंदिर क्षेत्र में आस्था का बड़ा धार्मिक केंद्र है। भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ, नाग देवता की पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर में छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया। भक्तों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। पुजारी राधेश्यामजी के अनुसार इस मंदिर में सन् 1978 से अखंड दीप ज्योति प्रज्वलित हो रही है। यहां की विशेषता यह है कि जो भी भक्त अपनी समस्या लेकर आता है उसे समाधान जरूर मिलता है। यहां दर्शन मात्र से मनोकामना पूर्ण होती है। मंदिर परिसर में कुल 5 मंदिर है। इसमें वीर तेजाजी महाराज का मंदिर भी स्थापित है। पौधारोपण में मुख्य पुजारी राधेश्यामजी, राहुल गोस्वामी, देवेन्द्र सिंह, रवि माली, विशाल प्रजापति, राम, सचिन धाकड़, बंटी गुर्जर का सराहनीय सहयाेग रहा।