
देवास। शहर में एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही उजागर हो गई। मंगलवार शाम को नगर निगम से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित केनरा बैंक के सामने नर्मदा पाइपलाइन फूट गई। पाइपलाइन में इतना जबरदस्त प्रेशर था कि पानी ने आसपास की दुकानों और घरों में पानी घूस गया और देखते ही देखते सडक़ पर झील जैसे हालात बन गए और लाखों लीटर कीमती नर्मदा जल व्यर्थ बहता रहा। स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों का कहना है कि निगम की टीम हमेशा की तरह घटना के बाद ही मौके पर पहुँची। जब तक जिम्मेदार अधिकारी पहुँचते, तब तक पानी न केवल दुकानों का सामान खराब कर चुका था बल्कि सडक़ें पानी में तब्दील हो चुकी थीं। वही लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना था कि देवास में जहां एक ओर पीने के पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर पाइपलाइन फूटने जैसी घटनाओं में लाखों लीटर पानी सडक़ों पर बह जाता है। अब आशंका जताई जा रही है कि बुधवार को शहरवासियों को नर्मदा का पानी नसीब भी होगा या नहीं!
इधर मौके पर पहुंचे नगर निगम के सुपरवाइजर ने बचाव में सफाई देते हुए कहा करीब 15 दिन पहले ही इस पाइपलाइन का काम पूरा किया गया था, लेकिन आज संभवत: प्रेशर अधिक होने के कारण पाइप फूट गई । नतीजतन लाखों लीटर पानी बह गया। वास्तव में यह सवाल उठना लाजमी है कि अगर महज 15 दिन में ही पाइपलाइन फूट जाए तो क्या यह तकनीकी लापरवाही है या ठेकेदारी के खेल का एक और नमूना।
