
देवास। नगर पालिक निगम का साधारण सभा कराए जाने की मांग को लेकर वार्ड क्रं. 11 पार्षद व नेता प्रतिपक्ष अहिल्या शिवकुमार पंवार ने निगम आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में श्रीमती पवार ने बताया कि नगर निगम का साधारण सम्मेलन 9 सितम्बर 2024 को हुआ था। जिसे हुए करीब 11 माह से अधिक समय हो चुका है। 19 जुलाई 2024 को पत्र देकर अवगत कराया था कि नगरीय निकाय औद्यानिकी अंतर्गत प्रत्येक दो माह में एक बार साधारण सम्मेलन आयोजित किया जाए। जिससे विकास कार्यो की गति तेज हो सके व जनहित मुद्दो पर चर्चा हो सके। कांग्रेस पार्षद दल ने आयुक्त से मांग की है कि शीघ्र ही साधारण सम्मेलन बुलाया जाए। पत्र की कॉपी महापौर एवं सभापति को भी प्रेषित की है।
