नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को जल के महत्व व गुणवत्ता के प्रति किया जा रहा जागरूक
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221206-WA0037.jpg)
देवास। जल जीवन मिशन के अंतर्गत नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को किया जागरूक किया जा रहा है। वाटर ऐड एवं कार्ड संस्था द्वारा संचालित महिला एवं जल परियोजना अंतर्गत देवास जिले के छह विकासखंडो के चयनित 20 गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जल के महत्व, गुणवत्ता, जल संचय एवं नल जल योजना के रख रखाव, संचालन हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रयास कला संगम ड्रामा ग्रुप इंदौर के माध्यम से किया जा रहा है। नाट्य दल के निर्देशक राघवेंद्र तिवारी ने बताया नुक्कड़ नाटक देखने के लिए ग्रामीणजन बढ़ चढक़र हिस्सा ले रहे है तमाम सवाल-जवाब नाट्य दल के द्वारा किए गए। ग्रामीणों में जागरूकता देखने को मिली। नुक्कड़ नाटक जल मिशन पर आधारित है। नाटक में राघवेंद्र तिवारी के साथ जयेश बामनिया, जितेंद्र बाघ चौरे, सुनीता सोनी, सीमा, रानी शर्मा, सेम बड़ोदिया, वंशिका तिवारी एवं शब्बीर अली ने अपने अभिनय का प्रदर्शन कर विषय को गति प्रदान की।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221206-WA0037-1024x461.jpg)