प्राथमिक स्कूल की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ जयस बिरसा ब्रिगेड ने कलेक्टर को दिया आवेदन

देवास। जयस बिरसा ब्रिगेड के विष्णु मोरे ने बताया कि ग्राम पंचायत खल तहसील सतवास के ग्रामीणों ने विद्यालय की समस्या को लेकर हमसे संपर्क किया जिस पर खल निवासी गेंदालाल गुनावत व प्रीतम बामनिया ने कलेक्टर के नाम जनसुनवाई में आवेदन दिया और बताया कि हमारे गांव में जो 50 सालो से प्राथमिक विद्यालय संचालित है वह भवन पूर्ण रूप से जर्जर है, छात्रों के साथ आए दिन दुर्घटना का होने का अंदेशा हमेशा बना रहता है। बरसात में बच्चो को बैठने का तो ठीक है वहा खड़े रहने तक की जगह नहीं होती। उन्हें मिलने वाले मध्यान भोजन में भी बहुत अनियमितता है साथ ही पीने के पानी और शौचालय की भी काफी दिक्कत है। डीएम ने आवेदन लेकर डी.पी.सी. को मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर संदीप ठाकुर,सचिन देवड़ा,अनिल बरला, मिश्री लाल छापोले, सुरेश टोटे, भीशन देवड़ा, रामविलास बछानिया, मुकेश मौर्य, संजय देवड़ा आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।

