आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

शेख क्लब चौराहे पर स्मार्ट मीटर को लेकर हंगामा, बिजली कंपनी और उपभोक्ताओं में हुई तीखी नोकझोंक

देवास। शहर के व्यस्ततम शेख क्लब चौराहे पर मगलवार आज दोपहर उस वक्त माहौल गरमा गया, जब विद्युत वितरण कंपनी की टीम स्मार्ट मीटर बदलने पहुंची। मीटर बदलने को लेकर उपभोक्ताओं और बिजली कंपनी के कर्मचारियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई, जिससे कुछ देर के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, विद्युत वितरण कंपनी की टीम जब पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने लगी तो कुछ उपभोक्ताओं ने इसका विरोध करते हुए साफ शब्दों में मीटर बदलने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद असिस्टेंट इंजीनियर प्रज्ञा पांडे ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाना शासन के स्पष्ट निर्देशों के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवास शहर में करीब 85 हजार उपभोक्ताओं में से 70 से 72 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। शेष बचे उपभोक्ताओं के मीटर बदलने का कार्य जारी है। प्रज्ञा पांडे ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे गिनाते हुए बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सूर्य की रोशनी के समय बिजली खपत पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। स्मार्ट मीटर में रीडिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे बिलिंग में पारदर्शिता रहेगी।
वहीं दूसरी ओर, विरोध कर रहे उपभोक्ताओं का कहना था कि न्यायालय का आदेश है कि 2028 तक मीटर नहीं बदले जाएंगे। हालांकि, इस दावे को खारिज करते हुए असिस्टेंट इंजीनियर ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ता आदेश को गलत तरीके से समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि 2028 तक स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, न कि मीटर न बदलने का निर्देश दिया गया है। बिजली कंपनी का दावा है कि आने वाले समय में उपभोक्ता स्वयं ही स्मार्ट मीटर लगाने आगे आएंगे, क्योंकि इसके फायदे सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को ही मिलेंगे। इसके साथ ही जो उपभोक्ता स्माट मीटर नही लगाा रहे हे दनळें नोटिस भी दिये जा रहे है। फिलहाल शेख क्लब चौराहे पर हुए इस विवाद ने स्मार्ट मीटर को लेकर शहर में एक बार फिर बहस छेड़ दी है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...