आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

फार्मर आइडी क्षेत्र के किसानों के लिए बनी बडी परेशानी, फार्मर सहायक ऐप नही कर रही सही से काम

देवास। किसानों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कडी में पीएम किसान योजना से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। लेकिन अभी ऐसे कई किसान है जो योजना के लाभ से वंचित है। किसानों की मदद के लिए सरकार ने राजस्व महाअभियान की शुरुआत की है। किसानों को खेती संबंधित और सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं को हल किया जा सके। राजस्व महाअभियान में सबसे ज्यादा जोर किसान रजिस्ट्री फार्मर आइडी बनाने पर दिया जा रहा है। लेकिन इसमें कई प्रकार की विसंगतियां आने से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नही बन पा रही है। जबकि राजस्व का महाअभियान 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलेगा।
प्रांतीय पटवारी संघ भोपाल के सचिव धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि विगत माह 18 नवम्बर 2024 को राजस्व महाअभियान की विसंगतियों के संबंध में पटवारियों द्वारा ज्ञापन देकर अवगत भी करा दिया गया था, लेकिन केन्द्र सरकार एवं मप्र शासन द्वारा कोई ठोस कदम नही लिया गया। प्रदेशभर के पटवारी राजस्व अभियान 3 में कडी मेहनत कर रहे है, लेकिन पोर्टल इतना जटिल है कि काम ही नही हो पा रहा है। इसलिए किसाना और पटवारियों के साथ सर्वेयर भी परेशान हो रहे है। राजस्व महाअभियान में अधिकतर किसानों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड में दर्ज नही होने के कारण ओटीपी नही आने से रिकार्ड तस्दीक नही हो पा रहा है। हर किसान की फार्मर आइडी बनाने का जो लक्ष्य दिया गया है। वह इतनी कम समयावधि में संभव नही है। शासन की हर योजना में अलग-अलग अब करवाने में लाभार्थी समझ नही पा रहे है कि क्या करवाना है। नेटवर्क के साथ पोर्टल के सर्वर संबंधी साइट दिन में कार्य के समय ज्यादातर डाउन रहती है, जिससे काम नही हो पाता। जिससे किसानों को निराश होकर लौटना पडता है। वहीं प्रशासनिक अमला अनावश्यक तनाव में रहता है। फार्मर सहायक ऐप सही तरीके से काम नही करने पर कार्य में लगे पटवारी, सहायक पटवारी (सर्वेयर) के साथ किसान भी परेशान हो रहे है। प्रांतीय पटवारी संघ सचिव ने मांग की है कि योजना को सरलीकरण किया जाए, जिससे किसानों व पटवारियों को परेशानी न हो और पटवारी किसानों कार्य आसानी से कर सके, जिससे शासन की विभिन्न योजनाओ का लाभ किसानों को मिल सके।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...