आपका शहरखेलदेवासमध्यप्रदेश

फ्लाइंग व्हील्स स्केटिंग क्लब का रहा एक तरफा प्रदर्शन

देवास। जिला रोल बाल संघ द्वारा आयोजित 6जी डिस्ट्रिक रोल बाल चेपियनशिप मे फ्लाइंग व्हील्स स्केटिंग क्लब के बच्चो का शानदार प्रदर्शन रहा। 11 वर्ष बालक में बालक प्रथम स्थान टीम में अभय चौहान, देवेंद्र जैस्वाल, हर्ष कुश्वाह, दिव्यांश वर्मा, वेदांश वर्मा, नमन सिलोदिया। 14 वर्ष बालक प्रथम स्थान टीम में निषित ठाकुर, कृष्णा चौधरी, जय शुर्यवंशी, केशव ठाकुर, तरुण कुमावत, ऋषि ठाकुर उसी के साथ 14 वर्ष बालक टीम ब तृतीय स्थान टीम में शौर्य दुबे, पार्थ गोस्वामी, सौरभ भूटानिया, कुशल जाधव, यथार्थ नाड़ीया, इफ्राज खान। 17 वर्ष बालक द्वितीय स्थान टीम में मयूर धुर्वे, यश शुर्यवंशी, शिवा ठाकुर, संयम वर्मा, शिवांश कारपेंटर, देवेंश डोडिया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान टीम में आयुष बहरे, उत्सव बरोड, अयान सिद्धकी, अक्षत कुमरावत, बंधन गोसर। टीम के कोच तन्मय मेहता और टीम की मेनेजर माही मेहता रहे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...