आपका शहरखेलदेवासमध्यप्रदेश
बालिकाओं का रग्बी स्टेट कैंप के लिए हुआ चयन

देवास। बालिकाओं का रग्बी स्टेट कैंप के लिए हुआ चयन हुआ है। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया कि 17 से 21 जनवरी 2025 तक उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में रग्बी स्टेट कैंप आयोजित होने जा रहा है। जिसमें श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की कुल 8 बालिका कप्तान जेसिका परमार समेत नितिका चावड़ा, साक्षी पहाड़िया, पूर्वा चावड़ा, दिव्या बंदेवार, अनन्या जैन, कृतिका राजपूत, अभैरी देशपांडे का चयन हुआ। स्टेट कैंप से चयनित खिलाड़ी 22 से 24 जनवरी तक आयोजित होने जा रही पांचवी राज्य स्तरीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। विद्यालय के एजीएम आसीबाबू यदाला, बीडीएम पी एस स्वामी, प्राचार्य ज्योतिर्मय डिकोंडा, डिन श्रीहरि रेड्डी, व अन्य सभी स्टाफ ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां व शुभकामनाएं दी।
