
देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा विभागीय समयावधी पत्रों के निराकरण के संबंध मे निगम के समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक मंगलवार 22 अप्रेल को निगम बैठक हाल मे लेकर शासकीय एवं अशासकीय पत्रों के साथ शासन से प्राप्त निर्देशों के पत्रों की समीक्षा की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। बैठक मे आयुक्त के द्वारा समीक्षा के दौरान प्रधामंत्री आवास योजना, बीएलसी घटक का लाभ लेने वाले नागरिकों द्वारा किये गये आवेदन पत्रो की जानकारी लेकर निर्देश जारी किये गये कि शासन द्वारा वर्तमान मे निर्देश जारी किये गये है। इस अनुसार 5 सौ हितग्राहियों के भूमि संबंधि दस्तावेजों मे प्लाट, भवन की रजिस्ट्री एवं पट्टे की जांच का मौका निरीक्षण करें। इस हेतु निगम द्वारा निगम वार्ड उपयंत्रियों के साथ क्षेत्रिय पटवारियों का एक संयुक्त दल का गठन भी किया गया। बैठक मे निगम लोक निर्माण की समीक्षा मे अतिक्रमण की प्राप्त शिकायतों पर मार्गो, नाला, नालियों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाने तथा आवास योजना की भूमि पर बाउंड्रीवाल के अतिक्रमणों को हटाने के साथ ही निगम की बिना अनुमति के दुकानों के अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये। बैठक मे आयुक्त के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, विद्युत, परियोजना शाखा एवं अन्य विभागों के कार्यो की भी समीक्षा की गई। आयुक्त के द्वारा शासन की जल गंगा संर्वधन अभियान मे विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार शहर के कुये, बावडीयों, रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग एवं अन्य जलस्त्रोतों को सहेजने हेतु तकनिकी यंत्रियों को सौंपं गये कार्यो को गंभीरता से लेकर कार्य करने के सख्त निर्देश जारी किये गये। इसमे कोई लापरवाही नही होने पाये यह अभियान मुख्यमंत्री समाधान मे शामिल है। बैठक मे एनयुएलएम मे संबंलकृ2, दीनदयाल रसोई योजना क कार्यो के साथ ही कालोनी सेल, राजस्व विभाग, स्वच्छ भारत मिशन की भी समीक्षा कर संबंधित विभाग के पत्रों के जवाब एवं निराकरण समयावधि मे करने के निर्देश संबंधितों को दिये गये। बैठक मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, जीवन रावत, चंदन सोनी, पलक श्रीवास्तव, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पवार, हरेन्द्रसिह ठाकुर, हेमत्न उबनारे, रवि गोयनार, ओमप्रकाश पथरोड, अशोक दुबे, विशाल जगताप, विकास शर्मा, आनंद प्रजापत आदि उपस्थित रहे।
