आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

महावीर जयंती उत्सव समिति का गठन10 अपै्रल को मनाई जाएगी महावीर जयंती

देवास। आगामी महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महावीर जयंती मनाने हेतु सर्वानुमति से उत्सव समिति का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष विजय जैन, महासचिव शैलेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष जैन कायथा वाला, सचिव संजय कटारिया (सॉफ्ट एण्ड हार्ड ), कोषाध्यक्ष नितिन जैन मानव, उपाध्यक्ष पारस जैन इटावा, सहसचिव विकास जैन पताशे वाले एवं संयोजक अतुल जैन त्रिमूर्ति का मनोनयन हुआ। संरक्षक दिलीप दोषी एवं नरेश भंडारी मनोनीत किए गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मुकेश चौधरी, विशाल जैन, रिंकेश जैन, निलेश जैन, पंकज चौधरी, ं पारस जैन एवं सुनील जैन घोटू नियुक्त किए गए। आगामी 10 अप्रेल गुरूवार को समग्र जैन समाज देवास द्वारा महावीर जयंती भव्य पैमाने पर उत्साह पूर्वक मनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...