
देवास। कालोनी में लग रहे मोबाइल टॉवर को हटाए जाने की मांग को लेकर शिखर जी धाम के रहवासी जनसनुवाई में आवेदन लेकर पहुंचे। शिखर जी धाम रहवासी संघ के रहवासियों ने बताया कि सांई अपार्टमेंट शिखर जी धाम कालोनी (विकास नगर) देवास में पंकज बंसल द्वारा उनके निवास पर एक मोबाइल टावर लगवाया जा रहा है, जिसे तुरंत हटवाया जाए। जहां टावर लगाया जा रहा है वहां तीन प्रायमरी स्कूल पास में ही है। जिससे टॉवर से निकलने वाली रेडिएशन से बच्चो, बुजुर्गो, व रहवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा। हमें जानकारी मिली है कि यह टॉवर नियम के विरूद्ध स्थान परिवर्तन कर लगाया जा रहा है। रहवासियों की शिकायत पर कलेक्टर ने शीघ्र ही निगम के संबंधित अधिकारी को मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करने के आदेश दिए। इस दौरान अनिल प्रजापति, दिनेश बजाज, कृष्णपाल सिंह चौहान, रमेश सिंह सेंगर, विजय जी, पूजा गुप्ता, हेमलता नागर, चंद्रकला उमठ, रेखा बड, ओम श्री शर्मा, राधा बाई, चेतना सेंगर आदि रहवासी उपस्थित थे।
