आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

रामनवमी पर प्रभातफेरी खेडापति मण्डल ने निकाली संगीतमय शोभायात्रा

देवास। प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर रामनवमी के दिन प्रभातफेरी खेडापति मण्डल द्वारा संगीतमय शोभायात्रा निकाली गई। मण्डल के मांगीलाल विजयवर्गीय ने बताया कि प्रात: 6 बजे एमजी रोड स्थित श्री खेडापति मारूती मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा तहसील चौराहा, सूर्यविजय हनुमान मंदिर, सरदार पटेल मार्ग, सुतार बाखल, बजरंगपुरा चौराहा, नावेल्टी चौराहा, आनंदपुरा, केदारेश्वर मंदिर, एकता क्लब चौराहा, लक्ष्मीपुरा, एमजी रोड, भगत सिंह मार्ग, लाला लाजपतराय मार्ग होते हुए पुन: श्री खेडापति मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा ढोल-ढमाके, झांझ-मंजिरे एवं भगवा पताकाओं के साथ निकली। शोभायात्रा में बडी संख्या में रामभक्त उपस्थित हुए। शोभायात्रा का समापन श्री खेडापति सरकार की आरती के साथ हुआ। अंत में प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र जैन, सत्यनारायण वर्मा, अनिल नायक, दिनेश श्रीवास, मुकेश वर्मा, निर्माण सोलंकी, ताराचंद पडियार, राजेश रघुवंशी, संतोष सिंह, संजय धारीवाल, राजमल खाटवा, बालचंद ताकोणे, संतोष वडनरे, विकास चावडा, नंदकिशोर चौहान, प्रदीप लाठी, राधेश्याम सोलंकी, अरूण कुलकर्णी, विजय सिंह रघुवंशी, राजेश साहू, त्रिलोक सिंह, अजय कानूनगो, प्रेमेन्द्र दुबे, अजय घाडगे, अशोक पांचाल सहित बडी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...