आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशधर्म-आध्यत्मप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

रियासत कालानी दिंडी यात्रा निकलेगी कल रावतपुरा सरकार रहेंगे मोजूद

देवास। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रियासत कालीन दिंडी यात्रा सीनियर राजबाड़े से आज सायं 6.00 बजे निकलेगी। यात्रा में संत सिरोमणी सद्गुरू श्री रावतपुरा सरकार भी सम्मिलित रहेंगे। स्मरण रहे दिंडी यात्रा का यह 118 वर्ष रहेगा।  राजपरिवार द्वारा भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव सीनियर राजवाडे में मनाया जाता है, उसके उपरांत सायं काल में दिंडी यात्रा निकाली जाती है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों का हाल जानने के लिए पालकी में सवार होकर निकलते है। परम्परागत भजन मंडली पारम्परिक वेश भूषा में भगवान का संकीर्तन करते हुए निकलेगी। यात्रा में महाराज विक्रमसिंह पवार तथा राजपरिवार के अन्य सदस्य पालकी के साथ पैदल चलते है। विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार ने शहर वासियों से सीनियर राजबाड़े से निकलने वाली भगवान श्रीकृष्ण की पालकी यात्रा का दर्शन करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...